Thursday 8 February 2018

Blog Pr Traffic Badhane K 8 Tips|Blog pr traffic kaise Bdhaye in hindi

hello, दोस्तों तो आज में Blog Pr Traffic Badhane K 8 Tips  दूंगा। इस आर्टिकल पर बने रहे। आज के समय में blog तोह हर कोई बना रहा ह और सब पैसा कमाने के बारे सोच लेकिन नए ब्लॉगर की सबसे बड़ी समस्या यह  है की traffic कैसे increase करे.देखो अगर आपको अच्छी income करनी है तो आपके पास अच्छा खासे visitors होने चाहिए  लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत करेंगे तो जल्द ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा।दोस्तों में कहूंगा की  ब्लॉग बनाने से पहले  ब्लग्गिंग की basic knowledge ले ले आज में जो आपको तरीके बतऊँगा वो काफी useful है 


Blog Pr traffic kaise badhaye


Blog Pr Traffic Badhane K 8 Tips 


(Search engine optimization )SEO 

         website को google के first page pr rank krne के लिए हमे seo जररूरत पड़ती है  इसकी मदद से traffic बढ़ने की chances बढ़ जाते है SEO आपकी site को search इंजन के search result मै सबसे उप्पर रख कर vistor को बढ़ाने में मदद करता है इसलिए seo के बारे me सीखना शुरू कर दे अगर आपको नहीं आता। ये काफी बड़ा टॉपिक है कम शब्दों में कहु search engine optimization एक ऐसी techniquie ह जिससे traffic increase होता है। 

Guest post


Guest post का मतलब ये होता है की अपनी लिखी हुई blog पोस्ट को किसी दूसरे पॉपुलर ब्लॉग पर पब्लिश करना जिससे हमारी वेबसाइट की ranking बढ़ती है दूसरे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करने से आपके और दूसरे blogger के relation अच्छे होते है इसकी मदद से आप अपना टैलेंट शेयर कर  सकते है guest पोस्ट करने के लिए आपको दुसरो popular blogs पर जाकर आपकी अपनी पोस्ट submit करानी होती है फिर वो आपकी पोस्ट को चेक करते है की content कैसा है कोई mistake तो नहीं है उसके बाद वो अपनी website पर post publish कर देते है 



Publish Quality Post



आपने यह word तो सुना होगा की content is the king यह बिलकुल सच बात है जब तक आपके content में दम ना हो तब तक आपकी site पर लोग नहीं अयंगे। आपको एक unique और लोगो से हट कुछ लिखना होगा आपको हर चीज़ को ठीक समझाना आना चाहिए। जिससे की लोग आपकी साइट से कुछ सिख पाए।में आपको कुछ बाते बताता हु जो कंटेंट लिखते time याद रखे  इसलिए अपनी writing skills को अच्छा कीजिए।quality लिखने के लिए ज़ररूरी है की आप research करे जो भी आपका niche या टॉपिक उसके बारे में और हाँ article लिखते time question करना ना भूले। आपके आर्टिकल की length 600 words  से उपपर की हो


Domain bye kre




अगर  आपकी नए वेबसाइट ह तो आपको Domain purchase करना होता है domain का मतलब होता ह की जो आपकी साइट का URL जैसे की .com .in .co.in .org आदि।  इसकी मदद से आपकी website की ranking अच्छी होगी आप इससे godaddy एंड bigrock से buy कर  सकते है. यह दोनों ही वेबसाइट cheap price में डोमेन देती है. 


Image optimization kre


जब हम गूगल पर कोई keyword search करते है तो गूगल हमे उस keyward से related image दिखाता है अगर कोई उन इमेज पर click करता है तो साइट ओपन हो जाती है इसी तरह अगर आप भी अपनी ब्लॉग की इमेज को optimize करोगे तो ट्रैफिक आने में मदद मिलेगी। इसलिए अपनी सभी पोस्ट की इमेज को optimize करना ना भूले। इससे काफी फायदे है क्युकी ज्यादतर लोग तो image search करते ही आपके blog पर आ जाते है इससे visitors मिलने में help होती है यह भी SEO का ही part है 


दूसरे Popular Blog पर comment करे। 


दूसरे  ब्लॉग  पर कम्मेंट करने से हमारी साइट के backlinks create जोकि बहुत ज़रूरी है trafffic के लिए जिस साइट पर जितने ज्यादा backlinks होगा उतनी ही ज्यादा ranking बढ़ेगी और गूगल को index करना आसान हो जाता है हमेशा दूसरे blog पर positive comment करे इससे आपके और दूसरे ब्लॉगर के रिलेशन भी अच्छे होंगे यह एक तरह से ब्लॉग promotion ही है। 


Attractive theme डिज़ाइन choose करे 


blog बनाने के बाद हमारा अगला काम होता है ब्लोग को डिज़ाइन करना जो की vistors को attract करने में help करता है आपके ब्लोग में proper menu बार category बनी होनी चाहि। और ब्लोग का डिज़ाइन जितना simple और क्लियर दिखे उतना ठीक रहेगा। ज्यादा colour combination वाले theme को use ना करे social symbol जैसे helpful Widget add करे 


Keyword का proper use करे article मै 


आपका जो main Keyward है उससे हमेश ठीक तरीका से use करे आर्टिकल मे means आपका कीवर्ड article के शुरू की 3 4 लाइन मै आना चाहिए और आपका कीवर्ड आर्टिकल के टाइटल मै भी हो. keyword density का भी ध्यान रखे अपने कीवर्ड को ज्यादा repeat ना करे article में इससे प्रॉब्लम आ सकती है 




Final words 


तो आज मैंने आपको Blog Pr Traffic Badhane K 8 Tips दिए जिससे आप ट्रैफिक को बढ़ा पाये अगर मेरे aricle मै आपको कोई मिस्टेक लग्गे तो comment मै ज़रूर बताये और आपको यह article कैसा लगा यह भी कमेंट करके बताये धयन्वाद। 

0 comments: